भोपाल, जुलाई 2013/ प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा संबंधित जिलों को वायरलेस मैसेज द्वारा सचेत कर दिया गया है। मौसम विभाग ने रीवा, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभाग में बहुत भारी और ग्वालियर, चम्बल, उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
प्रदेश में फिलहाल 50 में से 45 जिले सामान्य से अधिक और 5 जिले सामान्य वर्षा की श्रेणी में हैं। डिण्डोरी, अनूपपुर, शहडोल, श्योपुरकलाँ और दतिया को छोड़कर सभी जिले सामान्य से अधिक वर्षा की श्रेणी में हैं। प्रदेश के बाँध और जलाशय वर्षा जल से लबालब हो चुके हैं। जबलपुर जिले में बरगी बाँध के 9 गेट खुले और 27 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह खण्डवा में ओंकारेश्वर बाँध के 13 गेट खोलकर 210942 क्यूसेक, खण्डवा में इंदिरा सागर बाँध के 12 गेटों से 183894 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।