भोपाल, मार्च 2013/ प्रदेश में छुआछूत की कुरीतियों को समाप्त करने के लिये अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। इस वर्ष इस योजना का लाभ 280 दम्पत्ति को दिलाया गया है।

इस योजना में ऐसे दम्पत्ति को पुरस्कृत किया जाता है, जिनमें युवती अथवा युवक सवर्ण जाति के होने के बाद अनुसूचित-जाति वर्ग के युवक अथवा युवती से विवाह करते हैं। ऐसे साहसी दम्पत्ति को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र सार्वजनिक समारोह में प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा इस योजना के लिये जिला कार्यालयों को एक करोड़ 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here